पहली होली मास्क वाली.. कोरोना के साए के बीच होली के रंग में डूबे लोग, छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में कुछ ऐसा है माहौल, देखें..

पहली होली मास्क वाली.. कोरोना के साए के बीच होली के रंग में डूबे लोग, छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में कुछ ऐसा है माहौल, देखें..

  •  
  • Publish Date - March 29, 2021 / 07:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

रायपुर, इंदौर। कोरोना संक्रमण के साए के बीच देश में होली हर्षों उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कोरोना के हॉटस्पॉट बने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में भी होली का उत्साह और उमंग लोगों में नजर आ रहा है। सरकार की गाइडलाइन का पालन कर करते हुए लोग घरों में ही होली सेलीब्रेट कर रहे हैं।

Read More News: होली की एक रात पहले फार्म हाउस में शराब पार्टी करते पकड़ाए 9 युवक, फार्म हाउस सील

रायपुर में कोरोना गाईडलाइन के साथ मनाया जा रहा होली
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होली का त्यौहार कोरोना गाईडलाइन के साथ उत्साह से मनाया जा रहा है। शहर के ज्यादातर इलाकों में बच्चे ही होली खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि कुछ स्थानों पर बड़े भी होली खेलते दिखाई दिए। लेकिन सिर्फ परिवार के साथ। सार्वजनिक आयोजन कहीं भी नहीं हो रहे हैं।

Read More News: सलाखों के पीछे मनेगी विधायक पति की होली, लंबे समय से हत्याकांड के मामले में थे फरार

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=315&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F898298174287566%2F&show_text=false&width=560″ width=”560″ height=”315″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowfullscreen=”true” allow=”autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share” allowFullScreen=”true”></iframe>

होली मेरे घर की..

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से होली का त्यौहार पूरी शालीनता से मनाने की अपील की है और सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर निकलने वाली टोलियों पर रोक लगाई है। जनता मेरी होली मेरे घर की तहत घर पर ही होली मना रही है। वहीं सामान्य आवाजाही पर किसी तरह की रोक तो नहीं है, लेकिन हुड़दंग करने वालों पर पुलिस सख्ती जरूर कर रही है। वहीं शहर के बाजार और दुकानों को बंद किया गया है। सार्वजनिक परिवहन पर भी रोक लगी है। जनता कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए घरो में होली मनाते शहर में नज़र आ रही है।

Read More News: ‘मोदी के मन की बात’ से प्रेरित होकर डॉग स्क्वाड में शामिल किए गए 20 देसी पपी डॉग्स, 11 की मौत