पूर्व CM कमलनाथ बोले- केंद्र का अड़ियल रवैया देख रहा पूरा देश, अबतक 60 के करीब किसानों की हो चुकी है शहादत

पूर्व CM कमलनाथ बोले- केंद्र का अड़ियल रवैया देख रहा पूरा देश, अबतक 60 के करीब किसानों की हो चुकी है शहादत

  •  
  • Publish Date - January 5, 2021 / 06:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। कहा कि केंद्र का अड़ियल रवैया पूरा देश देख रहा है। आज आंदोलन के चलते अब तक 60 के करीब किसानों की शहादत हो चुकी है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश के डबरा के किसान सुरेंद्र सिंह सिद्धू की शहादत हुई है। आगे कहा कि किसानों की ये शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

Read More News:  सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- लेमरू अभ्यारण्य क्षेत्र के लोगों का नहीं होगा विस्थापन, आदिवासियों को 

तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए कमलनाथ ने कहा कि केंद्र की तानाशाह सरकार बेपरवाह होकर अड़ियल रवैया अपनाएं हुए हैं। किसानों की मांगों पर सरकार को तत्काल निर्णय लेना चाहिए, क्योंकि किसान कड़कड़ाती ठंड में, बारिश में सड़कों पर अपनी मांगों की गुहार लगा रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि पूरा देश अन्नदाताओं के साथ है।

Read More News: सत्येंद्र यादव का गंभीर आरोप, कहा- मेरे निष्कासन के पीछे कांग्रेस से भाजपा में गए बड़े नेताओं का हाथ, लगा सवालिया निशान

बता दें कि निकाय चुनाव के तैयारियों को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ आज समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में कांग्रेस के चुनाव समिति प्रभारियों से कमलनाथ चर्चा करेंगे। वहीं प्रभारी देंगे प्रभार वाले निकायों में कांग्रेस की रिपोर्ट पेश की जाएगी। 

Read More News: CG Ki Baat: 9 हजार करोड़ वाली सियासत! डी पुरंदेश्वरी ने मांगा 9 करोड़ का हिसाब, तो सत्ता पक्ष ने