अनमोल इंडिया मामले को लेकर अभिषेक सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात, इन दो नेताओं का भी किया जिक्र
अनमोल इंडिया मामले को लेकर अभिषेक सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात, इन दो नेताओं का भी किया जिक्र
रायपुर: अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी का प्रचार करने का आरोप झेल रहे राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बड़ी बात कही है। सांसद अभिषेक सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा है कि मेरे खिलाफ अनमोल इंडिया कंपनी का स्टार प्रचारक होने की शिकायत बेबुनियाद है। इस कंपनी से मेरा कोई संबंध नहीं है, यह सोची-समझी रणनीति के तहत मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास है। वहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि नाम का गलत इस्तेमाल करने के लिए अनमोल इंडिया के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे।
<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/post.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FCGAbhishekSingh%2Fposts%2F2190745201047966&width=500″ width=”500″ height=”650″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allow=”encrypted-media”></iframe>
अभिषेक सिंह ने आगे लिखा है कि मैने अनमोल इंडिया के लिए स्टार प्रचारक के तौर पर कोई काम नहीं किया है। हां, साल 2014 में राजनांदगांव सांसद बनने के 1 महीने बाद अनमोल इंडिया द्वारा संचालित एक स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुझे मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद और वर्तमान महापौर मधुसूदन यादव और नरेश डाकलिया भी मौजूद थे। इसके अलावा अनमोल इंडिया से कोई लेना देना नहीं है। अगर किसी कार्यक्रम में जाने को लेकर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं, जो समझ से परे है।

मामले को लेकर उन्होंने यह भी कहा है कि इस संबंध में राजनांदगांव पुलिस पहले ही जांच कर चुकी है। जांच में पुलिस ने अनमोल इंडिया से मेरा कोई संबंध नहीं है इस बात की पुष्टि की है। हमने पुलिस से इस जांच की कॉपी मांगी थी, लेकिन दबाव में काम कर रहे हैं। इसके चलते अभी तक जांच की कॉपी नहीं मिल पाई है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/iCMBAR07uzQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



