विधानसभा उपचुनाव के लिए जीजीपी प्रत्याशी ने सीएम कमलनाथ के प्रति जताया समर्पण, पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

विधानसभा उपचुनाव के लिए जीजीपी प्रत्याशी ने सीएम कमलनाथ के प्रति जताया समर्पण, पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - April 18, 2019 / 05:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

जबलपुर । मध्य प्रदेश में आदिवासियों की लड़ाई लड़ने वाली गौंड़वाना गणतंत्र पार्टी दो फाड़ हो गई है। मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए जीजीपी के प्रत्याशी बनाए गए सतीश नागवंशी ने पार्टी के सभी पदों और दायित्वों से इस्तीफ़ा दे दिया है। सतीश नागवंशी ने उप चुनाव में अपना समर्थन सीएम कमलनाथ को देने का फैसला किया है। जीजीपी को छोड़ कांग्रेस को समर्थन दे रहे सतीश नागवंशी ने पार्टी के आला नेताओ पर पार्टी की रीति नीति से भटकने के आरोप लगाते हुए पार्टी के गिरते जनाधार के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

ये भी पढ़ें-बीजेपी- कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग, पीएम मोदी के खिलाफ दर्ज कराई ये…

सतीश नागवंशी ने सीएम कमलनाथ को समाज की उम्मीद का सितारा बताया है। 29 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले हुई इस राजनैतिक उठापटक के बाद अब यहां राजनैतिक समीकरण बदल गए हैं। जिसका असर लोकसभा के साथ विधानसभा उपचुनाव में भी देखने को मिल सकते हैं।