बीजेपी- कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग, पीएम मोदी के खिलाफ दर्ज कराई ये शिकायत | BJP-Congress come to Election Commission Complaint filed against PM Modi

बीजेपी- कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग, पीएम मोदी के खिलाफ दर्ज कराई ये शिकायत

बीजेपी- कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग, पीएम मोदी के खिलाफ दर्ज कराई ये शिकायत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : April 17, 2019/1:57 pm IST

रायपुर । बुधवार को भाजपा और कांग्रेस दोनो पार्टियों के डेलिगेशन ने निर्वाचन आयोग से एक दूसरे के नेताओं के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है । भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे की निर्वाचन आयोग से की शिकायत की है । भाजपा का आरोप है की प्रमोद दुबे ने चुनाव प्रचार में अब तक 12 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए है । साथ ही इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी पर भी शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया ।

ये भी पढ़ें-साध्वी प्रज्ञा की दो टूक, स्त्री को प्रताड़ित करने का लेंगी बदला, शिवराज सिंह ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहू समाज को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ कांग्रेस ने की भी निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई । कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू से मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 72 घंटों का प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने दोनो दलों की शिकायत पर परीक्षण उपरांत कार्रवाई करने की बात कही है।

 
Flowers