PUBG खेलते हुआ प्यार, मंगेतर को छोड़ गेम पार्टनर से युवती ने रचाई शादी, जानिए पूरी बात

PUBG खेलते हुआ प्यार, मंगेतर को छोड़ गेम पार्टनर से युवती ने रचाई शादी, जानिए पूरी बात

PUBG खेलते हुआ प्यार, मंगेतर को छोड़ गेम पार्टनर से युवती ने रचाई शादी, जानिए पूरी बात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: March 25, 2019 12:30 pm IST

जबलपुर: इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन खेले जाने वाले पबजी गेम से इन दिनों बच्चों से लेकर बुजुर्ग और कामकाजी युवाओं से लेकर घर की महिलाएं तक सभी बुरी तरह से प्रभावित हैं। इस गेम में ग्रुप कॉलिंग के जरिए लोग देश ही नहीं बल्कि विदेशों में रहने वाले लोग एक दूसरे के संपर्क में कई घंटो तक रहते है। लेकिन ऑनलाइन गेम पबजी की इस दुनिया में जबलपुर की एक 23 साल की युवती(साक्षी सोनी) ऐसी उलझी, कि उसने गेम पार्टनर रहे एक युवक के साथ शादी कर ली। युवती की शादी तय हो चुकी थी, लेकिन गेम चक्कर में अपने मंगेतर और परिवार को छोड़ गायब हो गई।

Read More: भैयालाल राजवाड़े ने दी सफाई, कहा- मैंने गलत बयान नहीं दिया, तोड़ मरोड़कर किया गया पेश

युवती के गायब होने का मामला जब परिजनों की शिकायत पर मदन महल थाने पहुंचा। जिसके बाद परिजनों के साथ पुलिस बीते एक हफ्ते से युवती की तलाश में इधर—उधर हाथ पैर मार रही थी। इसी बीच गायब युवती ने बीते रविवार मदन महल पुलिस को मेल के जरिए अपनी शादी का सर्टिफिकेट पुलिस को भेजा। तब जाकर पता चला कि युवती ने पबजी गेम के पार्टनर रहे गुजरात में एशियन पेंट में मैनेजर के तौर पर काम करने वाले ऋतिक मजूमदार से शादी कर ली है।

 ⁠

Read More: पैरा एथलीट दीपा मलिक ने थामा भाजपा का दामन, कहा- मोदी सरकार ने महिलाओं और विकलांगों के लिए किया काम

मिली जानकारी के अनुसार साक्षी सोनी मदन महल थाना क्षेत्र में संचालित एक कोचिंग सेंटर में रिसेप्शनिष्ट के तौर पर काम करती थी और इसी बीच वह इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन गेम पबजी खेला करती थी। पबजी गेम खेलने के दौरान युवती की पहचान गुजरात के बड़ौदा में रहने वाले 28 साल के ऋतिक मजूमदार नामक युवक से हो गई। इसके बाद से दोनों एक दूसरे से पबजी गेम खेलने के दौरान घंटो बातें करने लगे। इसी बीच दोनों में प्यार परवान चढ़ गया और युवती बिना किसी को बताए अचानक गायब हो गई।

Read More: ईवीएम और वीवीपैट की 50 फीसदी मिलान याचिका पर सुनवाई, SC ने कहा एक से भले होते हैं दो

मदन महल थाना प्रश्राारी संदीप अयावी ने बताया कि हालाकि पबजी जैसे ऑनलाइन खेलों को बंद करने की मांग तो उठती रही है लेकिन ठोस कार्यवाही न होने से कई युवा इन खेलों की गहरी जकड़ में आज भी फंसे है। वहीं जिस मेल के जरिए युवती ने जबलपुर पुलिस को मैरिज सर्टिफिकेट और शादी के फोटो भेजे हैं। वह मेल गायब हुई युवती का ही है या किसी और का, या फिर कोई और षडयंत्र है। इन तमाम बातों की सच्चाई का पता लगाने के लिए मदन महल पुलिस गुजरात क्राइम ब्रांच टीम से भी मदद लेने जा रही है।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"