स्ट्रीट वेंडर को आर्थिक संकट से निकालेगी सरकार, पथ विक्रेता कल्याण योजना का खाका तैयार

स्ट्रीट वेंडर को आर्थिक संकट से निकालेगी सरकार, पथ विक्रेता कल्याण योजना का खाका तैयार

स्ट्रीट वेंडर को आर्थिक संकट से निकालेगी सरकार, पथ विक्रेता कल्याण योजना का खाका तैयार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: May 20, 2020 3:50 am IST

भोपाल । मध्यप्रदेश के नगर निगम सीमा में फेरी लगाने व ठेले से सामान बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर को सरकार 10-10 हजार रुपए का कर्ज देगी। इसके लिए सरकार पथ विक्रेता कल्याण योजना ला रही है। ये योजना प्रदेश के सभी 16 नगर निगम में लागू की जाएगी।

ये भी पढ़ें- WHO को ट्रंप की दो टूक, कोरोना को लेकर बने हालातों में 30 दिनों में…

इससे प्रदेश सरकार की इस योजना से एक लाख 12 हजार स्ट्रीट वेंडर को लाभ होगा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस योजना को लेकर बैठक कर चुके हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने आर्थिक रियायतों में मनरेगा, शहरी पथ विक्रेता और छोटे उद्योगों के लिए काफी कुछ प्रावधान किए है। इसी के तहत मध्यप्रदेश भी आगे काम करने जा रहा है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- कोरोना की पहली वैक्सीन से इंसानी ट्रॉयल सफल, बढ़ी उम्मीद

सरकार ने स्ट्रीट वेंडर को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का खाका तैयार कर लिया है। बाकी प्रकिया पूरी होते ही कर्ज देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।


लेखक के बारे में