दूल्हे की रंग लाई मेहनत, अब बैंड बाजे के साथ निकलेगी बारात

दूल्हे की रंग लाई मेहनत, अब बैंड बाजे के साथ निकलेगी बारात

  •  
  • Publish Date - April 16, 2019 / 01:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

खरगोन । जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान लगी आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसकी बानगी मंगलवार को देखने को मिली जहां माला पहने दूल्हे ने अपनी बारात में बैंड बजाने के लिए SDM से गुहार लगाई। दूल्हा अपनी बैंड बाजा के साथ बारात निकालने के लिए खुद अनुमति लेने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचा। वहीं एसडीएम अभिषेक गहलोत ने भी मौके की नजाकत को देखते हुए कुछ शर्तो के साथ बारात निकालने की परमिशन दे दी।

ये भी पढ़ें- चुनावी रैली में सिद्धू की चेतावनी, मोदी को सुलटाने का दिया मंत्र, जानिए

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगी आचार संहिता के दौरान जुलूस या अन्य समारोह में बैंड को प्रतिबंधित किया गया है। इसी के चलते खरगोन के मछली बाजार निवासी दूल्हा प्रवीण वर्मा भी अपनी बारात को धूमधाम से ले जाना चाहता है। जब कई लोगों ने उसे हताश कर दिया तो दूल्हा खुद एसडीएम की कोर्ट पहुंच गया और बारात में बैंड बजाने के लिए अनुमति मांगी। दूल्हे ने एसडीएम को लिखित आवेदन देकर अपनी बारात में बैंड बाजे बजाने की अनुमति मांगी। जिसके बाद कुछ ही घंटों में एसडीएम द्वारा बारात में प्रतिबंधित डीजे नहीं बजाने की शर्त पर लिखित अनुमति दे दी । अनुमति मिलने के बाद दूल्हे ने एसडीएम को धन्यवाद दिया।