GST आयुक्त अजय पांडेय ने पिता के लिए लिखी गजल, सोशल मीडिया पर मचा धमाल, चंद घंटों में 10 लाख व्यू
GST आयुक्त अजय पांडेय ने पिता के लिए लिखी गजल, सोशल मीडिया पर मचा धमाल, चंद घंटों में 10 लाख व्यू
रायगढ़: छत्तीसगढ़ के जी एस टी कमिश्नर अजय पाण्डेय ने अपने पिता के लिए एक गजल लिखी है, जिसके बोल ‘यूं ही हर बात पे हंसने का बहाना आए…है।’ कमिश्नर अजय पांडये का यह गजल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। चंद घंटों के भीतर इस गजल को 10 लाख से अधिक व्यू मिले हैं।
यह गजल भोपाल के नवांकुर म्यूजिक के संस्थापक अनूप श्रीवास्तव अपने ने प्राइवेट एल्बम “काश” में गाई है। ऐसा करने वाली यह पहली गैर फिल्मी प्राइवेट गजल बन गई है, जिसे इतने ज्यादा लोगों ने देखा है। बता दें कि अजय पांडेय की किताब ‘मैं उर्दू बोलूं’ का साल 2019 में विमोचन किया गया था।
ज्ञात हो कि अजय पांडेय की गजलें देश विदेश के सभी लेजेंडरी गायक कई सालों से गाते रहे हैं, जिनमें गजल सम्राट जगजीत सिंह, पंकज उधास, चंदन दास सहित कई नामी गजल गायक शामिल हैं।

Facebook



