चुनाव आयोग से जानकारी छिपाने के मामले में सांसद सरोज पांडेय के खिलाफ दायर याचिका पर हुई सुनवाई, 5 मार्च को मिली अगली तारीख

चुनाव आयोग से जानकारी छिपाने के मामले में सांसद सरोज पांडेय के खिलाफ दायर याचिका पर हुई सुनवाई, 5 मार्च को मिली अगली तारीख

  •  
  • Publish Date - February 20, 2020 / 04:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

बिलासपुर: राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कांग्रेस के लेखरामसाहू के वकील ने कोर्ट में सरोज पांडेय द्वारा चुनाव के वक़्त बैंक खाते की जानकारी छुपाने का मुद्दा कोर्ट में प्रस्तुत किया। साथ ही चुनाव के वक़्त सरोज पांडे द्वारा शपथ पत्र में गलत जानकारी देने की शिकायत पर भी चुनाव आयोग द्वारा कोई कार्यवाही ना किए जाने का मुद्दा भी रखा गया। अब मामले की अगली सुनवाई 5 मार्च को होगी।

Read More: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, SI-ASI सहित 270 लोगों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी

बता दें कि राज्य सभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से सरोज पांडेय को मैदान में उतारा गया था। वहीं, कांग्रेस की ओर से लेखराम साहू ने चुनाव लड़ा था। बहरहाल चुनाव के नतीजे सरोज पांडे के पक्ष में गए, लेकिन लेखराम साहू की और से सरोज पांडे पर चुनाव के वक्त हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया। पूरे मामले को लेकर लेखराम साहू ने हाईकोर्ट में सरोज पांडे के निर्वाचन को निरस्त करने की मांग करते हुए चुनाव याचिका दायर की हुई है।जिसपर सुनवाई चल रही है।पूरे मामले की सुनवाई जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच द्वारा कि गई।

Read More: रेलवे ने रद्द की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां, कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित