गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने की आईजी-एसपी से चर्चा, प्रदेश में कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन करने दिए निर्देश

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने की आईजी-एसपी से चर्चा, प्रदेश में कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन करने दिए निर्देश

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने की आईजी-एसपी से चर्चा, प्रदेश में कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन करने दिए निर्देश

Sikh community people took out rally without information

Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: April 17, 2020 8:54 am IST

रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने छत्तीसगढ़ के सभी आईजी और एसपी से कोरोना संकट में प्रदेश की स्थिति के बारे में जानकारी ली। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में संचालित गतिविधियों और कानून व्यवस्था के विषय पर गंभीरता से जानकारी ली।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में मं​त्रिमंडल गठन की अटकलें तेज, अमित शाह से मिले ज्यो…

गृहमंत्री साहू ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लॉकडाउन को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कर्रवाई के आदेश भी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिए हैं।  गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय से सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों से दूरभाष पर चर्चा कर 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई 2020 तक लागू लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान चल रही गतिविधियों की जानकारी ली और कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लॉकडाउन को 20 अप्रैल तक और ज्यादा सख्ती से पालन कराने, जिलों की सीमाओं को सील करने तथा आवश्यक वस्तुओं-दूध, फल-सब्जी, राशन, दवाई आदि की सतत आपूर्ति पर निगरानी रखने तथा आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी एवं अधिक मूल्य पर बिक्री नहीं हो इसके लिए आकस्मिक जांच कराने के भी निर्देश दिए।

 ⁠

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन उल्लंघन के 103 मामले दर्ज, पुलिस मुख्यालय ने जारी किए जिलेव…

गृह मंत्री ने कोरोना संक्रमण की रोक थाम के लिए फिजिकल डिस्टेंस का पालन कराने और इलाज में लगे डाॅक्टरों, नर्सों एवं अन्य कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा देने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी शराब दुकान बंद होने के कारण कच्ची शराब बनाने अथवा गांजा, चरस आदि नशीले पदाथों की अवैध बिक्री होने की शिकायत मिलने पर तत्काल संज्ञान में लेने तथा प्रकरण बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए।

गृहमंत्री ने सभी पुलिस अधीक्षकों को कोई भी मजदूर-कामगार भूखा नहीं रहे, इसके लिए राज्य शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन एवं व्यवस्थाओं का पालन सुनिश्चित कराने, शहरी क्षेत्रों में खासकर स्लम एरिया में अनावश्यक भीड़ नहीं हो, इस पर सतत रूप से निगरानी रखने और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मजदूरों-दिहाड़ी कामगारों को राशन की समस्या नहीं हो, इस बात पर भी ध्यान रखें। साथ ही राहगीरों एवं सुनसान गलियों में चोरी, लूट की वारदात नहीं हो इस पर भी विशेष ध्यान रखे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कार्य एवं उद्योगों प्रारंभ होने की स्थिति मे फिजिकल डिस्टेंस का पालन कराने के निर्देश दिए।


लेखक के बारे में