गृहमंत्री लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन का ट्रायल टीका, अपराधियों को दो टूक- सुधर जाएं या प्रदेश की जमीन छोड़ दें

गृहमंत्री लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन का ट्रायल टीका, अपराधियों को दो टूक- सुधर जाएं या प्रदेश की जमीन छोड़ दें

  •  
  • Publish Date - December 4, 2020 / 05:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल टीका लगवाएंगे । गृहमंत्री पीपुल्स हॉस्पिटल पहुंचकर टीका लगवाएंगे। इस हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है ।

ये भी पढ़ें- एक्शन मोड में सीएम, सभी विभागों की लेंगे रिपोर्ट, बजट के उपयोग की देनी

इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रतलाम एनकाउंटर मामले में बयान दिया है । गृहमंत्री ने कहा कि एनकाउंटर में हमारे पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। एनकाउंटर में अपराधी को मार दिया है। घायल जवानों से सरकार बात करेगी। पुलिस से कह दिया है कि मध्यप्रदेश में कानून का राज है। अब अपराधी मध्यप्रदेश की जमीन छोड़ दें या सुधर जाएं।

ये भी पढ़ें- मंत्री कवासी लखमा बोले- धान खरीदी को लेकर बस्तर के किसानों में जबरदस्त उत्साह,

कोरोना वॉरियर्स पर लाठीचार्ज मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब अतिथि विद्वान खुले आसमान में बैठे थे, तब कांग्रेस सरकार वल्लभ भवन की पांचवी मंजिल से नीचे नहीं उतरी थी। अब किस आधार पर कांग्रेस मांग कर रही है। इस मामले में कांग्रेस को बोलने का कोई अधिकार नहीं है।