इंडिया नाम हटाकर केवल 'भारत' किए जाने को प्रदेश के गृहमंत्री का पूर्ण समर्थन, कांग्रेस ने कहा-ऐसा किया तो विश्व हमें पहचानेगा ही नहीं | Home Minister's full support for removal of India name only to 'India' Congress said - If this is done then the world will not recognize us

इंडिया नाम हटाकर केवल ‘भारत’ किए जाने को प्रदेश के गृहमंत्री का पूर्ण समर्थन, कांग्रेस ने कहा-ऐसा किया तो विश्व हमें पहचानेगा ही नहीं

इंडिया नाम हटाकर केवल 'भारत' किए जाने को प्रदेश के गृहमंत्री का पूर्ण समर्थन, कांग्रेस ने कहा-ऐसा किया तो विश्व हमें पहचानेगा ही नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : June 2, 2020/7:13 am IST

भोपाल । संविधान से इंडिया शब्द हटाकर सिर्फ भारत करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने समर्थन जताते हुए कहा कि भारत से आत्मीयता का आभास होता है। भारत हमारी जन्मभूमि है, मैं इसका पूरा समर्थन करता हूं और इसमें बदलाव होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- त्राल मुठभेड़ में सेना ने 1 आतंकी को किया ढेर, ऑपरेशन अब भी जारी

संविधान से इंडिया शब्द हटाकर सिर्फ भारत करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका पर नरोत्तम मिश्रा ने समर्थन किया है। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि भारत से आत्मीयता का आभास होता है। भारत हमारी जननी जन्मभूमि है, मैं इसका पूरा समर्थन करता हूं.. इसमें बदलाव होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ बढ़ रहा महाराष्ट्र- गुजरात समुद्र तटों की ओ…

वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का इस पर कुछ और ही कहना है उनका कहना है कि भारत को कोई नहीं बदल सकता है…भारत तो है ही…लेकिन पूरी दुनिया में हम भारत के नाम से नहीं बल्कि इंडिया के नाम से जाने जाते हैं, क्योंकि यहां अग्रेजों का राज रहा है…ऐसे में अगर यह नाम बदल गया तो पता चले कोई भारत के नाम से कोई देश पहचान ही नहीं रहा है…. और भारतवालों का अन्य देशों में आने-जाने पर पाबंदी ही लगा दी जाए।