हंटर वाली पॉलिटिक्स! डी पुरंदेश्वरी के दौरे को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में चले बयानों के तीर, गरमाई सियासत
हंटर वाली पॉलिटिक्स! डी पुरंदेश्वरी के दौरे को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में चले बयानों के तीर, गरमाई सियासत
रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी की बड़ी बैठक रविवार को होने जा रही है। जिसमें बीते 3 महीने में संगठन में किए गए कार्यों की समीक्षा होगी। साथ ही आगामी तीन महीने की कार्ययोजना भी सुनिश्चित की जाएगी। बीजेपी कार्यसमिति की अहम बैठक में शामिल होने प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी छत्तीसगढ़ आ रही हैं। डी पुरंदेश्वरी के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं पर फिर चलेगा हंटर। मुख्यमंत्री के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार किया कि अगर हंटर लग भी रहा है तो कांग्रेस क्यों विचलित हो रही है। डी पुरंदेश्वरी के दौरे और उससे पहले प्रदेश में शुरू हुई हंटर पॉलिटिक्स पर चर्चा करेंगे।
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी पदाधिकारियों की ये बैठक डी पुरंदेश्वरी की रणनीति का एक हिस्सा है। दरअसल छत्त्तीसगढ़ में संगठन के कामकाज को कसने के लिए प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी नए-नए तरीके अपना रही हैं। इन्हीं तरीकों को धार देने बीजेपी प्रभारी एक बार फिर छत्तीसगढ़ आ रही हैं। रविवार को होने वाली बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
Read More News:कॉलेज की छात्रा से चलती कार में दुष्कर्म, दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा, रेप का वीडियो बनाकर आरोपी युवक ने किया ब्लैकमेल
इसके अलावा केन्द्र सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच ले जाने का मुद्दा हो या फिर मोर्चा-प्रकोष्ठों में बाकी बची नियुक्तियों में देरी का मामला हो। डी पुरंदेश्वरी सभी बातों का हिसाब लेगी। कार्यसमिति की बैठक में प्रभारी के सामने संगठन की ओर से अब तक किए गए आंदोलनों, संगठन को सक्रिय करने के लिए किए गए उपायों और जिला संगठन के साथ हुई बैठक का ब्यौरा पेश किया जाएगा। शनिवार को प्रदेश प्रभारी के दौरे से पहले हुई बैठक में राज्य सरकार के खिलाफ लाए जाने वाले राजनीतिक प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई।
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक औऱ पुरंदेश्वरी के दौरे को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा है कि पुरंदेश्वरी बार-बार आती है हंटर लगाकर जाती है लेकिन बीजेपी नेताओं पर कोई असर नहीं होता। पार्टी में गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि ये हंटर किसको लग रहा है, कांग्रेस इससे क्यों विचलित हो रही है?
Read More News: गोल्ड लोन घोटाले में मुख्य आरोपी SBI कैशियर राजीव पालीवाल का निधन, बैंक में रखे 15 किलो सोने की हेराफेरी में था
बहरहाल डी पुरंदेश्वरी के कमान संभालने बाद बीजेपी आक्रामक पहले से ज्यादा नजर आ रही है। लेकिन पार्टी में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रहा। बजट सत्र के दौरान सदन के भीतर बीजेपी नेताओं की एकला चलो का सिद्धांत संगठन के सामने चुनौती पेश कर रहा है। वहीं डी पुरंदेश्वरी के कई बार निर्देश देने के बाद भी मोर्चा-प्रकोष्ठों में नियुक्ति नहीं हो पाई है। यही वजह है कि डी पुरंदेश्वरी का दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=315&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F1231586170577420%2F&show_text=false&width=560″ width=”560″ height=”315″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowfullscreen=”true” allow=”autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share” allowFullScreen=”true”></iframe>
Read More News: भाजपा नेता पहुंचा सलाखों के पीछे, महिला की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल करने का आरोपी, रायपुर पुलिस की कार्रवाई

Facebook



