IBC24 CG Conclave Live : छत्तीसगढ़ कल आज और कल, शिव डहरिया ने की किसानों के हित की बात
IBC24 CG Conclave Live : छत्तीसगढ़ कल आज और कल, शिव डहरिया ने की किसानों के हित की बात
रायपुर। IBC24 द्वारा आयोजित एक कॉन्क्लेव में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने किसानों की तरक्की पर बात की । डहरिया ने कहा कि हम लगातार किसानों की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। नदियों को जोड़ने की स्कीम को आगे बढ़ाने की बात उन्होंने कॉन्क्लेव में कही है।
नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि उन्नत खेती सभी फसलों में होती है,फसल परिवर्तन करके हाईटेक फार्मिंग की जा सकती हैं। किसान जलवायु अनुकूल फसलों को लगाए तो बेहतर होगा।

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने का कि चाइना के प्रोडक्शन से हमारी उत्पादकता आधी है। हम किसानों को आधुनिक तकनीक के जरिए उनके उत्पादनको बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने आगे कहा कि किसान हमारी पहली प्राथमिकता है। हमने किसानों का खर्च माफ किया है।

रमन सरकार के समय सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या की। हम किसानों की सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा हैं। नदियों का पानी किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं किसानों के अलावा अन्य व्यवस्थाओं पर ध्यन आकृष्ट कराने पर उन्होंने कहा कि जन्ममृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन की व्यवस्था की गई है ।15 साल में स्थिति खराब हो गई थी अब हम सिस्टम सुधार रहे हैं।
सुनिए IBC24 के कॉन्क्लेव में इन नेताओं ने क्या कहा
- IBC24 CG Conclave Live : छत्तीसगढ़ कल आज और कल, बृजमोहन और मृदुल कोठारी ने दिए जवाब
- IBC24 CG Conclave Live: सीएम भूपेश बघेल बोले- मेरे काम का आकलन जनता करेगी
- IBC24 CG Conclave Live :जनता कांग्रेस जोगी के सुप्रीमों ने कहा मैं सब कुछ दे सकत हों लेकिन अपन अक्ल नहीं दें सको
- IBC24 CG Conclave Live : छत्तीसगढ़ कल आज और कल, देखिए लाइव
- IBC24 CG Conclave Live : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बोले- सरकार की सोच स्पष्ट है, विकास सिर्फ छत्तीसगढ़ की जनता के अनुसार

Facebook



