सैनेटाइजर करोबारी के यहां ड्रग डिपार्टमेंट की दबिश, IBC24 ने किया था जहरीला सैनेटाइजर बेचे जाने का खुलासा

सैनेटाइजर करोबारी के यहां ड्रग डिपार्टमेंट की दबिश, IBC24 ने किया था जहरीला सैनेटाइजर बेचे जाने का खुलासा

  •  
  • Publish Date - May 5, 2021 / 09:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

रायपुर। एक बार फिर IBC24 की खबर का असर हुआ है। जहरीला सैनेटाइजर के करोबारी के यहां ड्रग डिपार्टमेंट ने दबिश दी है। सर्जिसेफ सैनेटाइजर के निर्माता के यहां ड्रग डिपार्टमेंट ने दबिश दी है।

Read More News: कोरोना से मौत के बाद परिवार वालों ने किया किनारा, गहनों को सुरक्षित रख अन्य सामानों को नष्ट करेगा AIIMS प्रबंधन

सर्जिसेफ हैंड सैनीटाइजर में जहरीला मिथाइल अल्कोहल मिला है।  देवेंद्र नगर में स्थित इला ट्रेडिंग कंपनी सर्जिसेफ हैंड सैनीटाइजर बना रही थी,जो कि परीक्षण में जहरीला पाया गया है।
Read More News: अब ये शख्स कभी नहीं काटेगा पेड़! 2 सागौन काटने पर 1 करोड़ 21 लाख रुपए का जुर्माना

इससे पहले  IBC24 की खबर पर प्रशासन ने मुहर लगाई थी, जिन सैनिटाइजर पर IBC24 ने सवाल उठाए थे, उनमें 8 में से 4 सैंपल परीक्षण में फेल
हो गए हैं।

वहीं सर्जिसेफ हैंड सैनेटाइजर में मिथाइल अल्कोहल नाम का जहरीला पदार्थ मिला था। 2 अन्य सैंपल में भी मिलावटी केमिकल मिला है।
Read More News: बस्तर में लॉकडाउन बढ़ने के मिल रहे संकेत, ट्रैक्टरों के लिए डीजल नहीं मिलने से चिंतित हैं किसान

कुछ दुकानों में बेच जा रहा सैनेटाइजर जहरीला निकला है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में IBC24 टीम ने सैनेटाइजर में जहरीला केमिकल मिले होने का किया था खुलासा