#IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब में फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, आरोपी व्योम शर्मा को किया गिरफ्तार

#IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब में फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, आरोपी व्योम शर्मा को किया गिरफ्तार

#IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब में फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, आरोपी व्योम शर्मा को किया गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: October 5, 2020 3:02 pm IST

रायपुर: नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम के बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस की टीम लगातार नशे के कारोबार करने वालों के ठिकानों पर दबिश देकर रोजाना नए खुलासे कर रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि क्विंस क्लब में फायरिंग का मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक और आरोपी व्योम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मामले में अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Read More: मध्यप्रदेश में उपचुनाव का रण: पूर्व CM कमलनाथ आज दतिया के भांडेर दौरे पर, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

वहीं, दूसरी ओर कोकीन पैंडलर के बताए लोगों से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम क्लू मिले हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान मुंबई, दिल्ली और बैंगलोर के कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं, जल्द पुलिस की टीम इन स्थानों पर रवाना होगी। बता दें कि मामले में अब डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी एसपी को निर्देश दिया है कि प्रदेश में ड्रग पेडलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। खासकर रायपुर पुलिस अधीक्षक से बात हुई है और उन्होंने कहा है कि हम बहुत ही कठोर कार्रवाई ड्रग्स के खिलाफ करेंगे।

 ⁠

Read More: 28 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी ने तय किए उम्मीदवार, औपचारिक ऐलान आज संभव

ज्ञात हो कि पुलिस और प्रशासन की टीम ने सोमवार को लाखे नगर इलाके में पैंडलरों के ठिकानों पर दबिश दी है। कार्रवाई के लिए बुलडोजर के साथ भारी पुलिस बल और निगम की टीम लाखे नगर ईदगाह भाठा मैदान पहुंची थी। बताया गया कि लाखे नगर ईदगाह भाठा मैदान में भारी संख्या में अवैध कब्जा हुआ है। यहां बड़ी संख्या में नशे का कारोबार फल-फूल रहा था। वहीं अब आईबीसी24 की खबर के बाद नशे के अड्डे पर पुलिस और नगर निगम की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची है।

Read More: मध्यप्रदेश में उपचुनाव का रण: पूर्व CM कमलनाथ आज दतिया के भांडेर दौरे पर, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

गौरतलब है कि 27 सितंबर की रात वीआईपी रोड स्थित क्लब में शंकर नगर की एक युवती का जन्मदिन मनाने के लिए कुछ लोग शामिल हुए थे। इसी दौरान पार्टी में शामिल हुए हितेश पटेल ने गोली चला दी थी। हालांकि इसके कुछ देर बाद ही आरोपी हितेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"