रायपुर। औषधि प्रशासन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के प्रतिबंधित ऑक्सीटॉसिन कारखाने पर छापा मारा है। कारखाने में भिलाई से 10 लीटर प्रतिबंधित ऑक्सीटॉसिनरसायन भी बरामद किया है, जिन्हें डाल्यूट कर छोटे-छोटे डिब्बों में पैक कर सप्लाई किया जाना था। इसका उपयोग मवेशियों से अधिक दूध निकालने में उपयोग किया जाता है।
यह भी पढ़ें- धारा 370 खत्म होते ही महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला सहित दो अन्य न…
विभाग कानूनी कार्रवाई के लिए स्टेट लैब में प्रतिबंधित ऑक्सीटॉसिन की जांच करवा रही है। अधिकारियों ने बताया कि कारखाने का पता राजनांदगांव में हुई एक कार्रवाई के दौरान लगा था। सूचना पर भिलाई के रामनगर में छापेमारी की कार्रवाई की गई जहां एक घर से पैकिंग की मशीन सैकड़ों की संख्या में खाली छोटे डिब्बे और 10 लीटर प्रतिबंधित ऑक्सीटॉसिन रसायन बरामद किया है।
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, प्रशासन…
बता दें कि बिहार से लाए गए इस कांस्ट्रेट रसायन को डाल्यूट कर करीब 600 लीटर प्रतिबंधित ऑक्सीटॉसिन बनाया जा सकता है। इस ऑक्सीटॉसिन का उपयोग मवेशियों से दूध निकालने से पहले इंजेक्शन लगाने में इस्तेमाल किया जाता है। यह कैमिकल भारत सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/NvWrxfaGHeA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>