छत्तीसगढ़ में विधानसभा के विशेष सत्र से पहले आज CM हाउस में भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, धान खरीदी- नए कृषि कानून पर होगी चर्चा

छत्तीसगढ़ में विधानसभा के विशेष सत्र से पहले आज CM हाउस में भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, धान खरीदी- नए कृषि कानून पर होगी चर्चा

  •  
  • Publish Date - October 26, 2020 / 02:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के विशेष सत्र से पहले आज भूपेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री निवास में होगी, बैठक में धान खरीदी और नए कृषि कानून को लेकर चर्चा होगी।  इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर दी जाने वाले सौगात पर भी चर्चा हो सकती है।

ये भी पढ़ें- शराब का आदी बताने पर कौशिक ने दिलाई गंगाजल की याद.. तो जेसीसीजे ने

बता दें कि छ्त्तीसगढ़ विधानसभा का 2 दिवसीय विशेष सत्र 27 और 28 अक्टूबर को रखा गया है।

ये भी पढ़ें- मरवाही की महाभारत, धनपुर में बीजेपी की युवा सम्मेलन में शामिल होंगे भाजपा के कई

कैबिनेट बैठक के संबंध में संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि विधेयकों को मंजूरी के लिए कैबिनेट की बैठक होगी। इसके बाद सदन में विधेयकों को पारित कराया जाएगा, उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है।