कुएं में गिरी बच्ची को बचाने के प्रयास में 20 से अधिक लोग कुएं में गिरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

कुएं में गिरी बच्ची को बचाने के प्रयास में 20 से अधिक लोग कुएं में गिरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

  •  
  • Publish Date - July 15, 2021 / 04:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

विदिशा। गंजबासौदा थाना क्षेत्र में एक अप्रत्याशित घटना में कुएं में गिरी एक बच्ची को बचाने के प्रयास में 20 से अधिक लोग  कुएं में गिर गए हैं।

ये भी पढ़ें- 
7th pay commission latest news on DA 2021 : केंद्र के बाद अब राज्य .

सभी  लोग बच्ची को कुएं से निकालने का प्रयास कर रहे थे। कुएं की मिट्टी के धसकने से गंभीर हादसा हुआ है।

ये भी पढ़ें- 
सुखद खबर : प्रदेश में कोरोना से आज एक भी मौत नहीं, इतने लोगों को लग…

10 घायलों को कुएं से निकाला गया है। मौके पर प्रशासन और पुलिस टीम मौजूद है। कुएं में गिरे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।

वहीं हादसे पर CM शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। विदिशा में हुए हादसे को लेकर सीएम ने कहा कि
घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैंने भोपाल से NDRF, SDRF की टीम मौके पर रवाना कर दी है। कलेक्टर एसपी मौके पर हैं।
IG, DIG को मौके पर रवाना कर दिया है । मेरी CS और DGP से चर्चा हुई है। रेस्क्यू के लिए आवश्यक उपकरण मशीन भेजने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग को मौके पर जाने के लिए कहा है। अभी निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता की संख्या कितनी है ।राहत और बचाव कार्य जारी है। मैंने विदिशा को ही कंट्रोल रूम बना लिया है । मैं यहीं से नजर रख रहा हूं।