ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयारोग्य अस्पताल की महिला डॉक्टरों को वीरता को किया सलाम, आग लगने पर बचाई थी मरीजों की जान

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयारोग्य अस्पताल की महिला डॉक्टरों को वीरता को किया सलाम, आग लगने पर बचाई थी मरीजों की जान

  •  
  • Publish Date - November 21, 2020 / 06:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

ग्वालियर: जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के आईसीयू में शनिवार को आग लग गई थी, जिसके बाद पूरे अस्पताल में अफरातफरी मच गई थी। लेकिन वहां मौजूद महिला डॉक्टरों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आईसीयू में भर्ती सभी मरीजों को सकुशल निकाल लिया था। महिला डॉकटरों के इस जज्बे को भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सलाम किया है।

Read More: वन विभाग संचालनालय में पदस्थ कर्मचारी ने 13 साल की नाबालिग से की छेड़छाड़, पहुंचा हवालात

सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है कि ग्वालियर के कोविड सेंटर में आग लगने की खबर अत्यंत दुःखद है। इस घटना के दौरान ग्वालियर की दो महिला डॉक्टर ने साहस का परिचय देते हुए बिना PPE किट पहने सभी 9 मरीजों की जान बचा कर रियल हीरो की भूमिका निभाई है। इन दोनों महिला डॉक्टर्स की बहादुरी और वीरता को मेरा सलाम।

Read More:  AIPC की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कोरोना वैक्सीन की परिस्थिति और वितरण संबंधी विषयों पर हुई चर्चा