ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे कांग्रेस में वापसी? आखिर राहुल गांधी ने क्यों कही ये बातें

ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे कांग्रेस में वापसी? आखिर राहुल गांधी ने क्यों कही ये बातें

  •  
  • Publish Date - March 9, 2021 / 03:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐसी बात कह दी है कि सियासी गलियारों पर बवाल मच गया है। दरअसल राहुल गांधी ने दावा किया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस में वापसी करनी ही होगी। इसके बाद से अब कयास लगाए जा रहे हैं कि  क्या अब कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया की बीजेपी से कांग्रेस में वापसी हो सकती है? क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस में फिर से जगह मिलेगी?

Read More: गुजरात की तरह हमें भी करना चाहिए शराबबंदी पर विचार, पूर्व CM उमा भारती ने BJP प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र

दरअसल राहुल गांधी सोमवार को यूथ कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए थे, यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में रहते हुए कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और उन्हें लौटकर कांग्रेस में ही आना होगा। राहुल गांधी ने यह भी कहा है कि मैंने सिंधिया से कहा था कि आप मेहनत करिए, एक दिन मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे।

Read More: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज कोयला खनन और परिवहन मुद्दे की गूंज, सदन में विनियोग विधेयक पर होगी चर्चा

राहुल गांधी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हमेशा मेरे साथ रहे, लेकिन फिर बीजेपी में चले गए। वह कांग्रेस में निर्णय लेने वाली हैसियत रखते थे, लेकिन अब भाजपा में ‘बैकबेंचर’ हैं। आप लोग लिखकर ले लीजिए, वह भाजपा में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्हें यहां वापस आना होगा।

Read More: मध्यप्रदेश विधानसभा में आज कई मुद्दों की होगी गूंज, सरकार को घेरने विपक्ष उठाएगा ये सब मुद्दा

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित 20 से अधिक विधायकों ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी और एक बार फिर सिंधिया की मदद से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सत्ता की कमान संभाली। हालांकि पार्टी ने सिंधिया को राज्यसभा भेजा।

Read More: गृहमंत्री अमित शाह को बताया ‘सांप्रदायिकता का मूर्त रूप’, इस मामले में मुख्यमंत्री विजयन ने दिया ये बड़ा बयान