केशकाल गैंगरेप: PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा- दोषियों के खिलाफ की गई है त्वरित कार्रवाई

केशकाल गैंगरेप: PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा- दोषियों के खिलाफ की गई है त्वरित कार्रवाई

केशकाल गैंगरेप:  PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा- दोषियों के खिलाफ की गई है त्वरित कार्रवाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: October 9, 2020 7:01 am IST

रायपुर। केशकाल गैंगरेप और सुसाइड मामले में हुई बड़ी कार्रवाई को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बयान सामने आया है। मरकाम ने कहा कि दोषियों के ख़िलाफ़ त्वरित कार्रवाई की गई है। वहीं आगे कहा कि कांग्रेस सरकार संवेदनशील मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करती है।

Read More News: प्राइवेट मोटर मालिक एसोसिएशन का अल्टीमेटम, 20 फीसदी किराया नहीं बढ़ाया तो नहीं चलेंगी यात्री बस

जबकि बीजेपी की सरकारें ऐसे दोषियों को बचाने की कोशिश करते हैं। बता दें कि केशकाल गैंगरेप और सुसाइड मामले में पुलिस ने तत्कालीन थाना प्रभारी रमेश शोरी को सस्पेंड किया है। ये कार्रवाई मामले की जानकारी सीनियर अधिकारियों को नहीं देने पर की गई है। कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने ये कार्रवाई की है।

 ⁠

Read More News: कांग्रेस में गुटबाजी, आनंद शर्मा को प्रदेश महासचिव के पद से हटाया, एक दिन पहले ही सम्मान कर सौंपी थी जिम्मेदारी

बता दें IBC24 इस खबर को प्रमुखता से दिखाया। इसके बाद प्रशासन अलर्ट हुआ है और अब कार्रवाई हो रही है। गैंगरेप के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा चुका। कोंडागांव जिले के केशकाल में सामने आए सामूहिक दुष्कर्म और पीड़िता के सुसाइड मामले को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान में लिया है।

आयोग के सदस्य यशवंत जैन ने एसपी को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर जानकारी देने को कहा। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के आला नेताओं ने भी इस घटना को लेकर कांग्रेस सरकार से कार्रवाई की मांग की है।

Read More News: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, त्यौहारी सीजन में दिल्ली से चलेंगी कई ट्रेनें.. देखिए

7 लोगों ने वारदात को दिया अंजाम

दो महीने पूर्व शादी समारोह में गई युवती को 7 युवक उठा ले गए थे, जंगल में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, उसके बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली थी। वहीं मामले का खुलासा तब हुआ तब पीड़िता के पिता ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की। फिलहाल अब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।

Read More News:मेडिकल अस्पताल की दूसरी मंजिल से कोरोना मरीज ने लगाई छलांग, पहले भी दो कर चुके हैं खुदकुशी की कोशिश


लेखक के बारे में