अगवा बच्चे को उतारा मौत के घाट, 2 करोड़ की मांगी थी फिरौती, अपराधियों का अब तक कोई सुराग नहीं
अगवा बच्चे को उतारा मौत के घाट, 2 करोड़ की मांगी थी फिरौती, अपराधियों का अब तक कोई सुराग नहीं
जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के धनवन्तरी नगर क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के 13 साल के बेटे की अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी है। पुलिस को अपहरित किशोर की लाश नहर से मिली है।
ये भी पढ़ें- चुनावी सभा में कांग्रेस नेता अजय सिंह ने की बीजेपी के केंद्रीय मंत्री तोमर की तारीफ, बोले- सिंधिया
ट्रांसपोर्ट कारोबारी का बेटा गुरुवार शाम 6 बजे निकला किराना दुकान से सामान लेने गया हुआ था, इसी बीच किशोर का दुकान के पास से अपहरण कर लिया गया था।
ये भी पढ़ें- उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, राहुल गांधी, प्रियंका
अपहरणकर्ताओ ने बच्चे की मां और पिता को फ़ोन कर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। अपहरणकर्ताओं ने पुलिस से मदद लेने पर बच्चे को जान से मार देने की धमकी भी दी थी। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को मौत के घाट उतार दिया है।

Facebook



