जबलपुर । जिले में वक्त के साथ अपराधियों ने अपराध के तौर-तरीके भी बदल दिए हैं। कभी आम और बटन दार चाकुओं से खून बहाने वाले अपराधी अब हाइटेक चाकुओं से वारदातें को अंजाम देना शुरू कर दिया है। दरअसल आसान उपलब्धता से चाइनीज़ चाकुओं का चलन तेज़ी से बढ़ गया है। चाकूबाजी की वारदातों में चाइना चाकुओं के बढ़ते इस्तेमाल से पुलिस भी अलर्ट हो गई है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस पहले ये सोचे कि उसने कितने दिन में किया था विभागों का बंटवारा, पार्टी छोड़कर BJP
आपराधिक वारदातों की रोकथाम के लिए हरकत में आए पुलिस ने अब ऐसे लोगों को अपने निशाने पर ले लिया है जो चाइना के बने चाकूओं की ग्राहकों को डिलीवरी करते हैं। आसान उपलब्धता के चलते लोग ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए चाइना में बने चाकू मंगवा लेते हैं और वारदातों को अंजाम देते हैं। चाइना के बने चाकूओं को ग्राहकों तक पहुंचाने वाले ऐसे कई लोगों की सूची पुलिस ने बना ली है और अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही ऐसे लोगों को दबोच लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- आज सीएम करेंगे ग्वालियर-चंबल संभाग का दौरा, स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से करेंगे चर्चा
दरअसल पिछले कुछ दिनों में शहर में हुई चाकूबाजी की कई घटनाओं में चाइनीज़ चाकुओं का धड़ल्ले से इस्तेमाल हुआ था, पुलिस ने जब अपनी पड़ताल आगे बढ़ाई तो इस बात का खुलासा हुआ कि अपराधी चाइना के चाकूओं का बेखौफ होकर इस्तेमाल कर रहे हैं, इनकी डिलेवरी ऑनलाइन वेबसाइट्स के माध्यमों से शहर में की जा रही है। इस तरह के हथियार बेचने वाली कंपनियों पर फिलहाल पुलिस कोई कार्रवाई तो नहीं कर पा रही है लेकिन शहर में सप्लाई रोकने के लिए उसने ऐसे लोगों को अपने राडार पर ले लिया है जो इन्हें ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं।