मॉब लिंचिग के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष ने जताई चिंता, ट्वीट कर कहा- प्रदेश सरकार ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगाए | Leader of opposition expressed concern against mob lynching Tweeted and said - the state government should immediately stop such incidents

मॉब लिंचिग के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष ने जताई चिंता, ट्वीट कर कहा- प्रदेश सरकार ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगाए

मॉब लिंचिग के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष ने जताई चिंता, ट्वीट कर कहा- प्रदेश सरकार ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगाए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : February 5, 2020/4:18 pm IST

भोपाल । धार में मनावर के बोरलाई गांव में ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर 6 लोगों की जमकर पिटाई कर दी। सामूहिक हिंसा के शिकार हुए आधा दर्जन लोगों में एक की मौत हो गई है, वही दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। ग्रामीणों ने गाड़ी रोककर एक गाड़ी में भी आग लगा दी और जमकर तोड़फोड़ भी की है।

ये भी पढ़ें- सांसद संतोष पांडेय ने किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ दिला…

इस पूरे मामले पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर चिंता जताई है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने धार के मनावर की घटना को लेकर ट्वीट किया है। भार्गव ने कहा कि समाज मे ऐसी घटनाएं होना चिंताजनक है। प्रदेश सरकार ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगाएं । दोषी कोई भी हो उसे दंड दें ताकि ऐसी घटनाओं की प्रदेश में पुनरावृत्ति न हो ।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">समाज मे ऐसी
घटनाएं होना चिंताजनक है। <a
href="https://twitter.com/OfficeOfKNath?ref_src=twsrc%5Etfw">@OfficeOfKNath</a>
सरकार ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगाएं और दोषी कोई भी हो उसे दण्ड दे ताकि
ऐसी घटनाओं की प्रदेश में पुनरावृत्ति न हो। <a
href="https://twitter.com/INCIndia?ref_src=twsrc%5Etfw">@INCIndia</a><a

href="https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw">@RahulGandhi</a>
<a
href="https://twitter.com/priyankagandhi?ref_src=twsrc%5Etfw">@priyankagandhi</a></p>&mdash;
Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) <a
href="https://twitter.com/bhargav_gopal/status/1225067780552024065?ref_src=twsrc%5Etfw">February
5, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">शांति का टापू कहा
जाने वाला मध्यप्रदेश अब एक साल में भीड़ हिंसा का अड्डा बन गया है।
&#39;दलितों एवं आदिवासियों की हत्या हो रही है। <a
href="https://twitter.com/OfficeOfKNath?ref_src=twsrc%5Etfw">@OfficeOfKNath</a>
जी आप वक़्त है बदलाव का नारा देते है, वास्तव में मध्यप्रदेश बदल गया है।
मध्यप्रदेश को कांग्रेस की नजर लग गयी। <a
href="https://t.co/XKUBIwTJAW">pic.twitter.com/XKUBIwTJAW</a></p>&mdash;
Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) <a
href="https://twitter.com/bhargav_gopal/status/1225067777838313473?ref_src=twsrc%5Etfw">February
5, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें-अजब प्रेम की गजब कहानी: दो साल की बच्ची को लेकर SP ऑफिस पहुंची युवत…

इससे पहले इस पूरे मामले पर सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया था। सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि धार के मनावर में आपसी विवाद में घटित हुई घटना बेहद दुःखद है। ऐसी घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली है। ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। पूरे मामले की प्रशासन को जांच के निर्देश दिए हैं। जांच कर दोषियों पर सख़्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- मंत्रालय में कैबिनेट की अहम बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

बता दें कि धार जिले के मनावर क्षेत्र के ग्राम बोरलाई में ग्रामीणों ने बच्चा चोर गिरोह समझ कर 6 किसानों के साथ लाठी डंडों और पत्थरों से जमकर मारपीट की, जिसमें 6 किसान हुए घायल हो गए दो की हालत नाजुक थी जिन्हें पुलिस द्वारा सूचना के बाद जैसे तैसे बचाकर बड़वानी अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान एक किसान की मौत हो गई , बाकी का इलाज जारी है , पूरे घटनाक्रम में प्राप्त जानकारी अनुसार घायल किसान उज्जैन जिले के लिम्बा पिपलिया निवासी बताए जा रहे हैं, जो बोरलाई क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर को वापस लेने पहुंचे थे तथा उसके ना नुकुर करने पर उसे दिए गए एडवांस पैसों की मांग कर रहे थे तथा उसे वापस ले जाने की कोशिश कर रहे थे । शोर-शराबा होने के बाद ग्रामीणों ने इन्हें बच्चा चोर गिरोह समझा और पीछा किया तथा ग्राम बोरलाई में लोगों ने घेर लिया , वहीं इनकी गाड़ी रोक कर जमकर मारपीट की एवं गाड़ी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची वह इन्हें अस्पताल रेफर किया गया जहां एक की मौत हो गई है वहीं पूरे मामले में जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह भी मनावर पहुंच गये थे । मनावर पुलिस जांच में जुट गई है ।