लौट आया लॉकडाउन, रायपुर 10 दिन लॉक..कोरोना होगा ‘डाउन’ !

लौट आया लॉकडाउन, रायपुर 10 दिन लॉक..कोरोना होगा 'डाउन' !

  •  
  • Publish Date - April 7, 2021 / 05:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना लगातार बेकाबू हो रहा है। मंगलवार को रिकॉर्ड 9 हजार 921 नए मरीज मिले। रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं। . रायपुर में तो पिछले 24 घंटे में 2 हजार 821 नए मरीज मिले, जबकि 26 लोगों की मौत भी हो गई।

read more:  अगवा कोबरा कमांडो के स्थानीय स्तर पर रिहाई पर पूर्ण…

हालात पर काबू पाने जिला प्रशासन ने रायपुर में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इस दौरान सभी जिले की सीमाएं सील रहेंगी।  लॉकडाउन में केवल दूध और मेडिकल से जुड़ी सेवाओं को छूट दी गई है। पेट्रोल पंप खुले रहेंगे, लेकिन केवल इमरजेंसी सेवा में लगे वाहनों को ही पेट्रोल मिलेगा।
ऐसे में सवाल है कि..क्या हालात को देखते हुए लॉकडाउन लगाने में देरी हो गई…

Read More: शादी समारोह में शामिल हुई महिला से गैंगरेप, 7 दरिंदों ने जंगल में दिया वारदात को अंजाम

सवाल ये भी कि दस दिन का लॉकडाउन रायपुर में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए काफी है।

read more: बिगड़े हालात: एक चिता पर जलाए गए 8 कोरोना मरीजों के शव, तस्वीर देखकर दहल जाएगा दिल 

देखिए इस विषय पर चर्चा-