प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रदेश के किसानों को मिलेंगे 4688 करोड़ रु, सीएम बटन दबाकर खातों में ट्रांसफर करेंगे राशि

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रदेश के किसानों को मिलेंगे 4688 करोड़ रु, सीएम बटन दबाकर खातों में ट्रांसफर करेंगे राशि

  •  
  • Publish Date - September 6, 2020 / 04:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

भोपाल, छह सितंबर (भाषा) । मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 16 सितंबर को प्रदेश के 20 लाख किसानों के खातों में करीब 4688 करोड़ रुपये डाले जाएंगे।

पटेल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 16 सितंबर को एक बटन दबाकर वर्ष 2019 के फसल बीमा का बकाया राशि करीब 4,688 करोड़ रुपये 20 लाख किसानों के खातों में डाल दिये जाएंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह फसल बीमा राशि वर्ष 2019 में दिया जाना था, लेकिन कमलनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार ने इन लाभार्थी किसानों को नहीं दी।

ये भी पढ़ें- संसद में सरकार के खिलाफ एक साथ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहा विपक्ष

पटेल ने आरोप लगाया कि कमलनाथ घड़ियाली आंसू बहाने का काम करते हैं। उन्होंने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। कमलनाथ ने राज्य सरकार का प्रीमियम बचाने के लिए फसल बीमा भुगतान 100 प्रतिशत से घटाकर 75 प्रतिशत कर दिया था। उन्होंने कहा कि हमने इस बढ़ाकर फिर से शत प्रतिशत कर दिया है।

ये भी पढ़ें- 60 प्रतिशत लोग डिजिटल हेल्थ आईडी के समर्थन में, पर व्यक्तिगत जानकार…

पटेल ने कहा कि प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा फसल बीमा देने के मानकों में बदलाव किए जाने के कारण इन लाभार्थी किसानों को वर्ष 2019 के लिए फसल बीमा का करीब 1563 करोड़ रूपये कम मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ की पूर्व सरकार ने प्रदेश के किसानों को वर्ष 2018 का फसल बीमा भी नहीं दिया था। इसे भी शिवराज सरकार ने दिया है।