अवैध परिवहन व भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, वाहन समेत 3368 किवंटल धान- मक्का जब्त

अवैध परिवहन व भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, वाहन समेत 3368 किवंटल धान- मक्का जब्त

  •  
  • Publish Date - November 12, 2019 / 01:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

कोरिया । खाद्य पुलिस और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने धान के अवैध परिवहन व भंडारण को रोकने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, बीजेपी महासचिव ने राम मंद…

खाद्य पुलिस और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने 5 अलग अलग मामलों में 19 लाख रुपए की उपज जब्त की है। जांच दल ने कोरिया जिले में स्थित अहमद ट्रेडर्स जनकपुर पर तीन मामलों में कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें- यात्रियों की थम गई सांसे जब दो ट्रनों की हुई आमने-सामने टक्कर, मचा …

जब्त उपज में 3368 किवंटल धान- मक्का और अन्य सामग्री है। टीम ने उपज के परिवहन में लगे वाहनों को भी जब्त किया है।