मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने अपने जन्म दिवस के मौके पर किया पौधारोपण, सीएम सहित मंत्रियों ने दी बधाई, सीसी रोड का किया लोकार्पण
मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने अपने जन्म दिवस के मौके पर किया पौधारोपण, सीएम सहित मंत्रियों ने दी बधाई, सीसी रोड का किया लोकार्पण
रायपुर । नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने अपने जन्म दिवस पर शताब्दी नगर में निर्माणाधीन उद्यान परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर सहित अन्य अतिथियों ने भी परिसर में पौधारोपण किया। डॉ. डहरिया ने इस अवसर पर कहा कि मुझे खुशी है कि मैंने अपने जन्म दिन में पौधारोपण किया है। आप सभी लोग भी शहर और अपने आसपास को स्वच्छ रखते हुए पर्यावरण संतुलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में यूथ कांग्रेस के चुनाव परिणाम घोषित, कांतिलाल भूरिया …
वही मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज बाबा गुरू घासीदास जयंती और उनके जन्मदिन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रीगणों एवं जनप्रतिनिधियों ने बधाइयां दी। मंत्री डॉ. डहरिया के निवास कार्यालय शताब्दी नगर में भी जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी शकुन डहरिया भी उपस्थित थी।
ये भी पढ़ें- किसान विरोधी धरना देश विरोधी ताकतों द्वारा प्रायोजित : भाजपा विधायक…
वहीं नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने शताब्दी नगर में निर्माणाधीन उद्यान परिसर में 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित 140 मीटर लंबाई सीसी रोड का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। डॉ. डहरिया ने इस अवसर पर कहा कि सीसी रोड बनने से शताब्दी नगर के आम नागरिकों को आवागमन में बहुत सहूलियते होंगी। रिंग रोड से सीसी रोड के माध्यम से आसानी से शताब्दी नगर पहुचा जा सकता है।

Facebook



