अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ आंदोलन, पूर्व वित्त मंत्री के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकताओं ने लगाया हाइवे पर जाम

अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ आंदोलन, पूर्व वित्त मंत्री के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकताओं ने लगाया हाइवे पर जाम

  •  
  • Publish Date - June 11, 2019 / 06:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

दमोह। जिले में जारी अघोषित बिजली कटौती को लेकर लोगों में नाराजगी है। इस मुद्दे पर प्रदेश में सियासत भी जारी है। बीजेपी लोगों के गुस्से को भुनाना चाहती है। वहीं बिजली कटौती को लेकर सरकार की अपनी दलीलें हैं। सरकार का कहना है कि बारिश के पूर्व बिजली विभाग मेंटेनेंस कर रहा है। वहीं कई सारी जगहों पर पूर्व सरकार में खरीदे गए घटिया उपकरणों की वजह से बार- बार लाइन में फॉल्ट हो रहा है।

ये भी पढ़ें- सिपाही का नाम पूछा, थप्पड़ जड़ा और कार का शीशा चढ़ाकर चलती बनी, बीज…

जिले में जारी अघोषित बिजली कटौती को लेकर पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के नेतृत्व में बीजेपी चक्का जाम कर रही है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती को लेकर सागर-जबलपुर हाईवे मार्ग पर जाम लगा दिया है। बीजेपी कार्यकर्ता दमोह विद्युत मंडल के सामने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Watch Video: ऐसी क्या बात हुई कि पुलिस वालों ने थाने में ही किन्नरो…

जानकारकी के मुताबिक विरोध प्रदर्शन में बीजेपी कार्यकर्ताओं को आमजनों का भी साथ मिल गया है। लोग बिजली विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। बीजेपी कार्यकर्ता आम लोगों के साथ दमोह विद्युत मंडल के सामने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।