एमपी बीजेपी को जल्द मिलेगा प्रदेश अध्यक्ष, समन्वय समिति की बैठक में हो सकता है ऐलान | MP BJP will soon get state president, may be announced in coordination committee meeting

एमपी बीजेपी को जल्द मिलेगा प्रदेश अध्यक्ष, समन्वय समिति की बैठक में हो सकता है ऐलान

एमपी बीजेपी को जल्द मिलेगा प्रदेश अध्यक्ष, समन्वय समिति की बैठक में हो सकता है ऐलान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : December 22, 2019/6:02 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा जल्द होने वाली है। जबलुपर में 24 और 25 दिसंबर को होने वाली बैठक के बाद ऐलान किया जा सकता है। बैठक में चारों महामंत्री को बुलाया गया है। इसलिए ये कयास लगाए जा रहे है कि प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान किया जा सकता है।

पढ़ें- बस और ट्रक की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत 30 से ज्यादा घायल

एमपी में 33 जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने संकेत दिए थे, कि 20 दिसंबर तक प्रदेशाध्यक्ष का नया नाम तय कर दिया जाएगा। लेकिन सीएए-एनआरसी पर हुए आंदोलन से इसमें विलंब हो गया।

पढ़ें- विधायक शेरा के भतीजे पर हमले का मामला, वारदात में शामिल बदमाशों का …

वहीं जबलपुर में होने वाली समन्वय बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ चारों प्रदेश महामंत्रियों को बुलाया गया है। महामंत्रियों में सांसद विष्णुदत्त शर्मा, अजय प्रताप सिंह, बंशीलाल गुर्जर और विधायक मनोहर ऊंटवाल शामिल हैं।

पढ़ें- पंचतत्व में आज विलीन होंगे कांग्रेस के दिवंगत विधायक, सीएम के साथ क…

 18 दिनों के बाद तिवारी दंपति छुड़ाए गए