कानन पेंडारी में नहीं थम रहा वन्य जीवों की मौत का सिलसिला, अब ठंड की वजह से नील गाय की थमी सांसें

कानन पेंडारी में नहीं थम रहा वन्य जीवों की मौत का सिलसिला, अब ठंड की वजह से नील गाय की थमी सांसें

  •  
  • Publish Date - December 30, 2019 / 01:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

बिलासपुर: कानन पेंडारी जू में वन्य जीवों के मौत का सिलसिला जारी है। मादा भालू के मौत के अभी दो दिन बीते ही थे कि रविवार को फिर एक नील गाय ने जू में दम तोड़ दिया। 3 दिन के भीतर 2 वन्य जीवों के मौत से जू प्रबंधन की लापरवाही उजागर हो गई है।

Read More: सावधान! कहीं आप भी तो नहीं हुए ‘डॉली’ के शिकार, अलग-अलग थाने में दर्ज है दर्जनों अपराध

बताया जा रहा है, नील गाय की मौत अत्यधिक ठंड की वजह से हुई है। हालांकि जू प्रबंधन मामले को दबाने में लगा हुआ है। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार खरसिया से रेस्क्यू कर लाए गए मादा भालू ने भी जू में दम तोड़ दिया था। इससे पहले भी हिरण, हिप्पोपोटामॉस, शुतुरमुर्ग सहित दर्जनभर वन्य जीव की मौत जू में हो चुकी है। प्रबंधन की उदासीनता, व्यवस्थाओं की कमी व वन्य जीवों की अनदेखी को जानवरों के मौत का प्रमुख कारण माना जा रहा है।

Read More: ड्यूटी पर लेट आया आरक्षक तो बौखलाए सूबेदार, दो अन्य जवानों के साथ मिलकर बेरहमी से कर दी पिटाई