नक्सलियों की करतूत.. मालगाड़ी को किया डिरेल, 3 इंजन और 1 बोगी पटरी से उतरे

नक्सलियों ने फिर एक बार माल वाहक ट्रेन को निशाना बनाते डिरेल कर दिया है और रेल पटरी पर बैनर पोस्टर भी लगाए।

नक्सलियों की करतूत.. मालगाड़ी को किया डिरेल, 3 इंजन और 1 बोगी पटरी से उतरे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: November 27, 2021 10:55 am IST

3 engines and 1 bogie derailed : दंतेवाड़ा। शुक्रवार रात करीब साढे 10 बजे दंतेवाड़ा के भांसी कमालूर के बीच नक्सलियों ने फिर एक बार माल वाहक ट्रेन को निशाना बनाते डिरेल कर दिया है और रेल पटरी पर बैनर पोस्टर भी लगाए।

यह भी पढ़ें: बिसाहूलाल… बयान, बवाल! मंत्री बिसाहूलाल के बयान के बाद प्रदेश में चढ़ा सियासी पारा

जिससे किरंदुल विशाखापत्तनम kk रेल लाइन पूरी तरह से बाधित हो गया है। बैनर पोस्टर में नक्सली शहीदों के स्मृति में 27 को मध्य भारत बंद का आह्वान करते महाराष्ट्र, उड़ीसा , मध्यप्रदेश ,तेलंगाना , आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बंद को सफल बनाने की अपील लिखी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  मातम में बदली शादी की खुशियां, दावत के दौरान फटा कॉफी मशीन, एक की मौत

घटना में 3 इंजन और 1 बोगी डिरेल हुई है पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें: बिसाहूलाल… बयान, बवाल! मंत्री बिसाहूलाल के बयान के बाद प्रदेश में चढ़ा सियासी पारा


लेखक के बारे में