रेलवे लाइन दोहरीकरण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले, इधर दंतेवाड़ा में तीन नक्सली गिरफ्तार

रेलवे लाइन दोहरीकरण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले, इधर दंतेवाड़ा में तीन नक्सली गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 9, 2021 / 02:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

बचेली। बचेली थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन दोहरीकरण के काम में लगे वाहनों में नक्सलियों ने फिर एक बार आगजनी की है, नक्सलियों ने 2 टिपर, 1 पोकलेन, 1 जेसीबी को आग के हवाले कर दिया है। नक्सलियों ने कल भूमकाल दिवस मनाने का ऐलान भी किया है। एसपी अभिषेख पल्लव ने इसकी पुष्टि की है। 

ये भी पढ़ेंः  बोधघाट परियोजना बंद करने तेज हुए विरोधी स्वर, सरकार को एक महीने का वक्त देने ग्रामीणों में बनी सह…

इसके अलावा आज दंतेवाड़ा में 3 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस पार्टी पर फायरिंग, ब्लास्ट, मार्ग अवरुद्ध करने ये सभी नक्सली शामिल थे। बैनर पोस्टर लगाने जैसे आधा दर्जन मामलों में भी शामिल थे। यह अरनपुर थाना क्षेत्र का मामला है। 

ये भी पढ़ेंः  रेंजर CR नेताम हुए निलंबित, फर्जी पत्रकारों ने लगाया था 1 करोड़ 40 ल…