रेंजर CR नेताम हुए निलंबित, फर्जी पत्रकारों ने लगाया था 1 करोड़ 40 लाख रुपए का चूना | Ranger CR Netam suspended

रेंजर CR नेताम हुए निलंबित, फर्जी पत्रकारों ने लगाया था 1 करोड़ 40 लाख रुपए का चूना

रेंजर CR नेताम हुए निलंबित, फर्जी पत्रकारों ने लगाया था 1 करोड़ 40 लाख रुपए का चूना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : February 9, 2021/1:37 pm IST

बिलासपुरः विभागीय जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद मुंगेली वनमंडल के रेंजर सीआर नेताम को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, बिलासपुर डीएफओ ने राज्य शासन को पत्र लिखकर मामले की जांच के लिए स्तरीय कमेटी का गठन करने की मांग की है। डीएफओ ने अपने पत्र में सीआर नेताम के चार साल के कार्यकाल की जांच करने की मांग की है। बता दें सीआर नेताम वही रेंजर हैं, जिन्हें बीते दिनों पत्रकार बनकर दो लोगों ने चूना लगाया था। सीआर नेताम को सीबीआई जांच का डर दिखाकर फर्जी पत्रकारों ने 1 करोड़ 40 लाख रुपए का चूना लगाया था। 

Read More: स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा ‘को-वैक्सीन’ लगाकर मैं नागरिकों के साथ नहीं ले सकता रिस्क, केंद्र द्वारा दबाव बनाकर इसे लगवाना गलत

मिली जानकारी के अनुसार रेंजर सीआर नेताम ने एक सप्लायर को नियम के विरुद्ध जाकर चेक दिया था। इस चेक के माध्यम से सप्लायर ने 25 लाख रुपए आहरण भी कर लिए थे। वहीं, जब मामला सामने आया तो बिलासपुर डीएफओ ने जांच के आदेश दिए। जांच में बड़ी वित्तीय गड़बड़ी सामने आई है, जिसके बाद रेंजर को निलंबित कर दिया गया है।

Read More: सोने-चांदी की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, लगातार पांच दिनों तक गिरावट के बाद इतने बढ़े दाम

 

 
Flowers