चुनाव प्रशिक्षण से गायब रहने वाले 19 अधिकारियों को नोटिस, सोशल मीडिया पर खर्च का ब्यौरा ना देने पर 3 प्रत्याशियों को सूचना-पत्र जारी

चुनाव प्रशिक्षण से गायब रहने वाले 19 अधिकारियों को नोटिस, सोशल मीडिया पर खर्च का ब्यौरा ना देने पर 3 प्रत्याशियों को सूचना-पत्र जारी

  •  
  • Publish Date - April 10, 2019 / 04:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

जांजगीर-चाम्पा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने निर्वाचन के द्वितीय प्रशिक्षण से अनुपस्थित 19 अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। निर्वाचन प्रशिक्षण में नदारद रहने को जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंभीरता से लिया है और नोटिस का तत्काल जवाब देने कहा गया है। चुनाव आयोग ने निर्वाचन की निगरानी टीम के 3 पटवारी और 2 इंजीनियर को निलंबित किया गया है, जो निगरानी जांच केंद्र से अनुपस्थित मिले थे। बता दें कि लोकसभा निर्वाचन को लेकर अधिकारियों का प्रशिक्षण का दौर जारी है, इस दौरान 19 अधिकारी गायब रहे, जिन्हें नोटिस जारी किया गया है। इस कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कम्प की स्थिति है।

ये भी पढ़ें-मोदी का बयान, कहा- कांग्रेस के टेप रिकॉर्डर में दिनभर एक ही गाना बज…

जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस, बीजेपी और बसपा प्रत्याशी को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी है। तीनों दल के प्रत्याशी द्वारा सोशल मीडिया में प्रचार खर्च की जानकारी नहीं दी गई। इसे देखते हुए नोटिस जारी किया गया है। निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों को जानकारी देने कहा गया है। कांग्रेस ने रवि भारद्वाज, बीजेपी ने गुहाराम अजगले और बसपा ने दाऊराम रत्नाकर को प्रत्याशी बनाया है, जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी किया है।