बेटे पर लगे फर्जी तरीके से जमीन खरीदने के आरोप पर मंत्री भगत बोले- कोई कहीं भी जमीन खरीद सकता है, संविधान में है स्वतंत्रता | On the allegation of buying land in a fraudulent manner on the son, Minister Bhagat said - anyone can buy land anywhere, there is freedom in the constitution

बेटे पर लगे फर्जी तरीके से जमीन खरीदने के आरोप पर मंत्री भगत बोले- कोई कहीं भी जमीन खरीद सकता है, संविधान में है स्वतंत्रता

बेटे पर लगे फर्जी तरीके से जमीन खरीदने के आरोप पर मंत्री भगत बोले- कोई कहीं भी जमीन खरीद सकता है, संविधान में है स्वतंत्रता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : February 16, 2021/4:37 pm IST

अंबिकापुर: बेटे आशीष भगत पर पहाड़ी कोरवाओं की 25 एकड़ जमीन खरीदने के आरोप पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान सामने आया है। संविधान में ये स्वतंत्रता है कि कोई कहीं भी जमीन खरीद सकता है। जो लोग मुझसे चुनाव हार चुके हैं, वो अब आरोप लगा रहे हैं। ये उनकी व्यक्तिगत कुंठा है, जो पूछना होगा वो संबंधित विभाग पूछेगा।

Read More: राहुल गांधी के दौरे से पहले दो दिन में दो कांग्रेस विधायकों ने दिया इस्तीफा, अल्पमत में पहुंची कांग्रेस सरकार

गौरतलब है कि खाद्य मंत्री और सीतापुर से विधायक अमरजीत भगत के पुत्र आशीष भगत पर आरोप है कि उन्होंने आदिवासी कोरवाओं की 25 एकड़ जमीन फर्जी तरीके से खरीदी है। मामले में पीड़ित के परिजनों ने जिला कलेक्टर से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Read More: 8 हजार रुपए सस्ता बिक रहा है सोना, आज हुआ कीमतों में बदलाव, जानिए आज का भाव