रमन सिंह के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार, कहा- कभी खेती की ही नहीं तो कहां से जानेंगे किसानी के बारे में

रमन सिंह के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार, कहा- कभी खेती की ही नहीं तो कहां से जानेंगे किसानी के बारे में

रमन सिंह के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार, कहा- कभी खेती की ही नहीं तो कहां से जानेंगे किसानी के बारे में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: January 5, 2021 11:55 am IST

जांजगीरः धान खरीदी शुरू होने के साथ ही इस मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से धान खरीदी को लेकर लगातार जारी बयानबाजी ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। वहीं, आज फिर पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर प्रदेश सरकर पर निशाना साधा था, जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर पलटवार किया है। सीएम बघेल ने कहा है कि रमन सिंह ने कभी खेती की ही नहीं तो वो क्या जानेंगे किसानी के बारे में। उन्होंने रमन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप तो 36 हजार करोड़ के गरीबों का चावल खा गए।

Read More: दिल के हल्के दौरे का गांगुली के जीवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा : जाने माने हृदयरोग विशेषज्ञ

दरअसल सीएम भूपेश बघेल आज जांजगीर चांपा के प्रवास पर हैं। प्रवास के दौरान सीएम बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोठान में महिलाओं को अब रेशम मशीन भी दी जाएगी। राम वन गमन पथ विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने चन्द्रपुर विधानसभा में नहर बनाने और मेडिकल कॉलेज की भी घोषणा की है। सीएम ने मेडिकल कॉलेज खोलने की भी घोषणा की है।

 ⁠

Read More: ममता बनर्जी को बड़ा झटका! पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा

इससे पहले कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भी रमन सिंह पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि रमन सिंह बताएं उन्होंने किसानों से किया कौन सा वादा पूरा किया? रमन सिंह ने कहा था 270 रुपए बोनस देंगे, नहीं दिया, 21 सौ रुपए समर्थन मूल्य में धान की खरीदी करेंगे, नहीं किया। उन्हें पहले अपने वादों पर पलट कर देखना चाहिए।

Read More: चौबे के बाद कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने किया रमन पर पलटवार, धान खरीदी पर कही ये बड़ी बात.. जानें

गौरतलब है कि पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा था कि वादा तुम्हारा था तो निभाना भी तुम्हें पड़ेगा…अथक मेहनत से उपजा धान क्या यूं ही सड़ेगा। न बहाना चलेगा न कोई चालाकी काम आएगी… ₹2500 क्विंटल का वादा अब तुम्हें निभाना पड़ेगा। अन्नदाताओं से जो छल कपट किया है तुमने…अब उसका फल भी तुम्हे ही भुगतना पड़ेगा।

Read More: भगवान राम की मूर्ति खंडित किए जाने के विरोध में भाजपा ने निकाली रैली, आंध्र प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता गिरफ्तार

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"