आज से शुरु होने वाली ऑनलाइन क्लासेस का आदेश निरस्त, निजी स्कूल ले सकेंगे सिर्फ ट्यूशन फीस

आज से शुरु होने वाली ऑनलाइन क्लासेस का आदेश निरस्त, निजी स्कूल ले सकेंगे सिर्फ ट्यूशन फीस

  •  
  • Publish Date - September 7, 2020 / 04:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

भोपाल। आज से शुरू होने वाली ऑनलाइन क्लासेस के आदेश निरस्त कर दिए हैं। मध्यप्रदेश में आज सुबह 7 बजे से ऑनलाइन क्लासेस शुरु होनी थी। कक्षा 9वीं-12वीं तक की ऑनलाइन क्लासेस होने वाली थी। इस आदेश को निरस्त कर दिया गया है। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल आज से ऑनलाइन क्लासेस शुरु करने वाला था है।

ये भी पढ़ें- चीनी समूह ने दुर्घटनाग्रस्त हुए अमेरिकी विमान को झील से निकालने की …

वहीं मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि सामान्य तौर पर स्कूल खुलने तक निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें-ब्रेक्जिट वार्ताकार ने कहा: ब्रिटेन बिना किसी समझौते के बाहर होने स…

इस संबंध में सभी कलेक्टर को आदेश जारी किए गए हैं। निर्देशों के मुताबिक अभिभावकों से ज्यादा फीस वसूलने वाले स्कूलों के खिलाफ कलेक्टरों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सभी निजी स्कूल 24 मार्च 2020 की स्थिति में सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकते हैं।