मण्डला । जिले में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए जन जागरूकता लाने आनंद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया । खेल के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का यह आयोजन स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम की किया गया जहां खिलाड़ियों, बच्चों, महिलाओं, पुलिस, प्रशासन, पत्रकारों सहित आमजन के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया ।
ये भी पढ़ें- जया प्रदा का सपा नेता फिरोज खान पर पलटवार, कहा- ऐसे ही हैं सपा नेताओं के संस्कार
खेल महोत्सव के आयोजन में बोरा दौड़, खो खो, कबड्डी, वालीबॉल और रस्साकसी जैसे खेलों का आयोजन हुआ । खेल महोत्सव के आयोजन में फाग, कर्मा, स्थानीय भाषा के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने यहां उपस्थित दर्शकों और प्रतिभागियों का मन मोह लिया। आयोजन में खाने के व्यंजनों से लगे स्टॉल्स के माध्यम से भी मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया ।