मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, पिता फांसी पर लटका मिला

मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, पिता फांसी पर लटका मिला

मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, पिता फांसी पर लटका मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: March 22, 2019 7:45 am IST

डबरा। डबरा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दीदार कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से सनसनी फैल गई। मां-बेटी की गला रेंतकर हत्या की गई जबकि पति फांसी पर झूलता हुआ मिला। मृतक लड़की की अगले महीने 17 अप्रैल को शादी होनी थी।

ये भी पढ़ें:भाजपा में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभार, जेटली और रविशंकर प्रसाद ने दिलाई सदस्यता

आसपास में रहने वाले लोगों का कहना है कि महिला का पति हमेशा के नशे में घर आकर पत्नी और बच्चों से मारपीट करता था।वहीं सूत्रों की मानें तो पप्पू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिससे ये आशंका जताई जा रही कि घर के मुखिया पप्पू ने ही पत्नी और बेटी की हत्या के बाद फांसी लगाई होगी।

 ⁠

ये भी पढ़ें:पुलवामा हमले से जुड़ा आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, पूछताछ में हो सकता है बड़ा 

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस अभी तक मामले में किसी प्रकार का खुलासा नहीं किया है। लिहाजा इस बड़ी वारदात की क्या वजह रही होगी पुलिस जांच के बाद ही इसका खुलासा होगा।


लेखक के बारे में