अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ लालटेन जुलूस, ढोल बजाकर सरकार को नींद से जगाने का प्लान तैयार

अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ लालटेन जुलूस, ढोल बजाकर सरकार को नींद से जगाने का प्लान तैयार

अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ लालटेन जुलूस, ढोल बजाकर सरकार को नींद से जगाने का प्लान तैयार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: June 11, 2019 2:29 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में घोषित और अघोषित बिजली कटौती को बीजेपी सबसे बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है। बीजेपी ने कल बुधवार को प्रदेश भर में लालटेन जुलूस निकालने का ऐलान किया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने जबलपुर में पार्टी की इस रणनीति का खुलासा किया।

ये भी पढ़ें- लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को रायपुर लौटेंगे कृषि मंत्री रविंद्र चौ…

राकेश सिंह ने कहा कि बीजेपी प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों में बुधवार शाम 7 बजे लालटेन जुलूस निकालेगी,जिसमें ढोल बजाकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को नींद से जगाने की कोशिश की जाएगी।

 ⁠

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में प्रधान आरक्षक की मौत, बाइक सवार दूसरा गंभीर

राकेश सिंह ने कहा कि शिवराज सरकार में सरप्लस बिजली वाले मध्य प्रदेश में आज बिजली कटौती की नौबत सिर्फ और सिर्फ सरकारी लापरवाही और प्रबंधन की कमजोरी की वजह से हो रही है। राकेश सिंह ने ये भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार पुराने उपकरणों के खराब होने का बहाना बनाकर घोटाला करने की फिराक में है।


लेखक के बारे में