पीएम मोदी कर रहे मध्यप्रदेश को बदनाम करने की कोशिश, मप्र के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने लगाया आरोप

पीएम मोदी कर रहे मध्यप्रदेश को बदनाम करने की कोशिश, मप्र के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने लगाया आरोप

  •  
  • Publish Date - March 5, 2019 / 04:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

भोपाल । केंद्र सरकार से मिलने वाली किसानों की राशि को लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। पीसी शर्मा ने कहा है कि किसानों को पैसे देने के लिए किसी सूची की जरूरत नहीं है, जबरन ही प्रदेश सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कोहली के विराट शतक के सामने पस्त पड़े कंगारू, 49.3 ओवर में 242 रन पर ही ढेर हुई ऑस्ट्रेलियाई

आपको बता दें मंगलवार को मध्य प्रदेश के धार जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पूरे देश के किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपए की राशि डाली जा चुकी है। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश सरकार पर हितग्राही किसानों की सूची नहीं भेजने का आरोप लगाया। उन्होंने अपनी जनसभा में किसानों के प्रति कमलनाथ सरकार पर संवेदनहीन होने की बात कहते हुए आरोप लगाया कि अभी तक मध्यप्रदेश की सरकार ने लाभार्थी किसानों की लिस्ट नहीं भेजी है, इस वजह से उनके खातों में रकम नहीं भेजी जा सकी है। पीएम की इस बयान के बाद पीसी शर्मा ने अपनी सरकार का बचाव करते हुए केंद्र सरकार पर ही आरोप मढ़ दिया है।