एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर लगाया 25 लाख का चूना, पहुंचा हवालात
एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर लगाया 25 लाख का चूना, पहुंचा हवालात
रायपुर: नौकरी दिलाने के नाम लोगों को चूना लगाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए लिए थे, लेकिन नौकरी नहीं लगाया। आरोपी लंबे समय तक पैसे वापस नहीं किए जाने पर पीड़ित ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने ठग को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा निवासी अरुण कुमार सहाय साल 2018 में जोरा निवासी आकाश श्रीवास्तव की बेटी को ट्यूशन पढ़ाता था। इस दौरान अरुण ने पीड़ित के परिवार वालों से घनष्ठिता बढ़ा ली। इस दौरान आरोपी ने पीड़ित के परिवार वालों से कहा कि वह एफसीआई में नौकरी करता है और उसकी बेटी की नौकरी लगवा सकता है। अरुण और उसके परिवार वाले झांसे में आ गए और उसे पैसे दे दिए। आरोपी द्वारा लंबे समय तक नौकरी नहीं लगवाने पर पीड़ित ने पैसे वापस करने को कहा तो वह बात टालने लगा। अंतत: परेशान होकर पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

Facebook



