डेढ़ साल की बच्ची के अपहरण में पुलिस का दावा, आरोपियों का अहम सुराग लगा हाथ

डेढ़ साल की बच्ची के अपहरण में पुलिस का दावा, आरोपियों का अहम सुराग लगा हाथ

  •  
  • Publish Date - January 18, 2020 / 11:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

जबलपुर । भैरवनगर में एक घर से डेढ़ साल की बच्ची का अपहरण कर लिए जाने के मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। जबलपुर के एसपी अमित सिंह ने दावा किया है कि अपहरण के पीछे परिवार के किसी करीबी व्यक्ति का हाथ हो सकता है। पुलिस ने उन तमाम लोगों और संदिग्धों से लंबी पूछताछ की है जिन पर परिजनों ने बच्ची को अगवा करने का शक जताया था।

ये भी पढ़ें- मोदी का क्या है ‘प्लान 36’, जम्मू कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं 36 मंत…

जबलपुर एसपी के मुताबिक मामले की जांच कर रही टीम को एक अहम लीड मिली है जिस पर जांच की जा रही है। एसपी ने दावा किया है कि उनकी टीम जल्द ही बच्ची को तलाश कर आरोपियों तक पहुंच सकती है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच गोपनीय रख रही है लेकिन एसपी का कहना है कि बच्ची के गायब होने के बाद किसी तरह की फिरौती का कोई फोन नहीं आया है, जबकि अपहरण की वारदातों के बाद फिरौती के फोन आम होते हैं। ऐसे में एसपी ने वारदात के पीछे परिवार के किसी करीबी का हाथ होने की बात की है। इधर वारदात के बाद जबलपुर पुलिस शहर के तमाम सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज भी तलाश रही है और एसपी ने जल्द ही इस मामले का खुलासा करने की बात की है।

ये भी पढ़ें- निर्भया केस: डेथ वारंट जारी होने के बाद अब दोषी पवन ने दायर की याचि…

बता दें कि जबलपुर के तिलवाराघाट थाना क्षेत्र के भैरवनगर में डेढ़ साल की बच्ची के अपहरण की ये वारदात हुई थी। यहां रहने वाले वाल्मीकि परिवार के घर से उनकी डेढ़ साल की मासूम बच्ची देविका, शुक्रवार सुबह अचानक गायब हो गई थी, जिसे अब तक तलाशा नहीं जा सका है। आरोपी घर के बगल में अतिक्रमण हटाने से टूटी कच्ची दीवार की ईंटें हटाकर घर में घुसे थे , आरोपी माता-पिता के साथ सो रही बच्ची को उठाकर फरार हो गए हैं।