मुख्य सचिव ने की महोत्सव के पहले तैयारियों की समीक्षा, पर्यटन स्थल को सुविधा संपन्न बनाने के दिया आश्वासन
मुख्य सचिव ने की महोत्सव के पहले तैयारियों की समीक्षा, पर्यटन स्थल को सुविधा संपन्न बनाने के दिया आश्वासन
ओरछा। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एस आर मोहंती 6,7,8 मार्च 2020 को होने वाले ओरछा महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेने रविवार को यहां पहुंचे। मोहंती ने ओरछा को शानदार पर्यटन स्थल बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जहां साढे 3 लाख विदेशी पर्यटक प्रति वर्ष आते है उनमें से करीब 1 लाख पर्यटक निवाड़ी जिले में स्थित पर्यटन क्षेत्र ओरछा आते हैं।
ये भी पढ़ें- जिन जवानों का ग्रामीण कर रहे हैं विरोध, वही जवान ग्रामीणों के लिए ब…
मुख्य सचिव एस आर मोहंती ने कहा कि यहां ओरछा मंदिर के अलावा इतनी सारी चीजें एक जगह होना मध्य प्रदेश में रेयर है, उन्होंने कहा कि ओरछा के डव्लपलमेंट के लिये सब कुछ किया जायेगा, नगर को सुंदर बनाने के लिये स्ट्रीट लाइटों को सोलर लाइट में कनवर्ड किया जायेगा, रामराजा मंदिर के कलर की तरह पूरे नगर को एक रंग में रंगने का प्रयास किया जायेगा, नगर में झूल रहे बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जायेगा, नगर के गंज मुहल्ले में स्थित कल्पवृक्ष के पेड़ के पास यूथ फेस्टिवल किया जायेगा।
ये भी पढ़ें- CG PSC RECRUITMENT-2019: इस तारीख से भरे जाएंगे ऑन लाइन आवेदन
इस दौरान उन्होंने महाआरती स्थल कंचना घाट, सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु शीश महल, जहांगीर महल, राजमहल आदि का निरीक्षण किया, उनके साथ पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव फेज किदवई एवं पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव पंकज राय सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/HjkIAHFkbDk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



