निजी हॉस्पिटल ने किया मानवता को शर्मसार, बकाया बिल ना चुकाने पर 80 वर्षीय वृद्ध को रस्सियों से बांधा, सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

निजी हॉस्पिटल ने किया मानवता को शर्मसार, बकाया बिल ना चुकाने पर 80 वर्षीय वृद्ध को रस्सियों से बांधा, सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

  •  
  • Publish Date - June 7, 2020 / 05:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

शाजापुर । जिले के एक निजी हॉस्पिटल से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है । हॉस्पिटल में एक 80 वर्षीय वृद्ध को हाथ पैर बांधकर इसलिए रखा जा रहा है कि उसके पास हॉस्पिटल में कराए इलाज के बाकी की रकम भरने के लिए नहीं है। वृद्ध मरीज और उसकी बेटी हॉस्पिटल प्रबंधन से रिलीव करने की गुहार लगाते रहे पर किसी का दिल नहीं पसीजा।

ये भी पढ़ें- इंदौर में 27 तो मुरैना में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, प्रदेश में कोरोना

राजगढ़ जिले से 80 वर्षीय लक्ष्मी नारायण अपना उपचार कराने के लिए शाजापुर के सिटी हॉस्पिटल में आए थे, उपचार के दौरान हॉस्पिटल में भर्ती होते ही 6 हजार रु और उसके बाद 5 हजार रु और जमा करवा चुके हैं। लक्ष्मी नारायण जब ठीक हो गए तो उनसे डिस्चार्ज के समय 11270 रु का बिल थमा दिया गया। गरीब लक्षमीनारायण के पास इतनी रकम नहीं थी। लक्ष्मीनारायण और उनकी बेटी ने अस्पताल प्रबंधन को ये विश्वास दिलाने की कोशिश की फिलहाल कोरोना संकट की वजह से उनके पास रकम नहीं है, जैसे ही होगी वो बकाया बिल चुका देंगे । बावजूद इसके हॉस्पिटल प्रबंधन ने इनको छुट्टी देने से मना कर दिया । वृद्ध जब घर जाने लगे तो इन्हें वापस बेड पर ही सुला दिया और इनके हाथ पैर बांध दिए।

ये भी पढ़ें- युवती ने दो युवकों पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, रात में सूने का फायदा उठाकर दिया

रविवार से ही इन्हें हाथ पैर बांधकर हॉस्पिटल में रखा गया है और अब इनकी बेटी को भी यहां से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा। 80 वर्षीय वृद्ध लक्ष्मीनारायण की मानें को इलाज के बाकी रु देने पर इनके बेड से हाथ-पैर बांध दिए गए है और इन्हें खाना और पीने का पानी भी नहीं दिया जा रहा।

ये भी पढ़ें- कोरोना के मामले में भारत ने स्पेन को भी पीछे छोड़ा, दुनिया में 5वां सबसे ज्यादा प्रभावित देश

मीडिया में मामला आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वत: संज्ञान लेकर मामले में दोषी हर व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">शाजापुर के एक
अस्पताल में वरिष्ठ नागरिक के साथ क्रूरतम व्यवहार का मामला संज्ञान में
आया है। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा, सख्त से सख्त कार्रवाई की
जायेगी।</p>&mdash; Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj)
<a
href="https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1269274470344085504?ref_src=twsrc%5Etfw">June
6, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>