शराब दुकान खोलने के विरोध में उतरे पार्षद और स्थानीय लोग, मंत्री सिंहदेव और जिला कलेक्टर को लिखा पत्र

शराब दुकान खोलने के विरोध में उतरे पार्षद और स्थानीय लोग, मंत्री सिंहदेव और जिला कलेक्टर को लिखा पत्र

  •  
  • Publish Date - May 3, 2020 / 05:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

अंबिकापुर: लॉक डाउन 3.0 में सरकार ने शराब दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही राज्य सरकारों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर इलाके से शराब दुकान खोलने का विरोध किए जाने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि विरोध करने वालों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को शराब दुकानें खोलने पर रोक लगाने की बात कही है।

Read More: लॉक डाउन के बीच उज्जैन जिला प्रशासन ने दी जुलूस निकालने की अनुमति, सैकड़ों लोग हुए शामिल, एक कोरोना संक्रमित की मौत

मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर के गंगापुर इलाके के पार्षद और स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। बताया जा रहा है कि इलाके के लोगों ने तार का घेराव कर शराब दुकानें खोलने का विरोध किया है। स्थानीय लोगों का ऐसा मानना है कि शराब दुकानें खोलने से कोरोना का संक्रमण और बढ़ेंगे।

Read More: लॉक डाउन 3.0 में छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे यात्री बस, सिटी बस, टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा, परिवहन आयुक्त ने जारी किया निर्देश

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 57 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से आज ही 14 नए मामले सामने आए हैं। अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। इनमें से 36 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Read More: लॉक डाउन 3.0 के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया गाइडाइन, इन सेवाओं को मिलेगी छूट, इन पर रहेगा प्रतिबंध