लॉक डाउन 3.0 में छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे यात्री बस, सिटी बस, टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा, परिवहन आयुक्त ने जारी किया निर्देश | CG Government not Allowed Public Transport in Chhattisgarh while Lockdown

लॉक डाउन 3.0 में छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे यात्री बस, सिटी बस, टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा, परिवहन आयुक्त ने जारी किया निर्देश

लॉक डाउन 3.0 में छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे यात्री बस, सिटी बस, टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा, परिवहन आयुक्त ने जारी किया निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : May 3, 2020/4:21 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव की दृष्टि से छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन अवधि के दौरान आगामी 17 मई तक राज्य में संचालित सभी प्रकार के सार्वजनिक परिवहन यान, यात्री बस, सिटी बस, टैक्सी, आटो,ई-रिक्शा के संचालन को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। परिवहन आयुक्त द्वारा जारी आदेश में प्रदेश के सभी कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और समस्त क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय,जिला परिवहन अधिकारियों को राज्य में संचालित सभी प्रकार के सार्वजनिक परिवहन यान को आगामी आदेश तक बंद रखने कहा गया है । विशेष एवं आपातिक परिस्थितियों में राज्य के भीतर एवं बाहर आवागमन के लिए सार्वजनिक परिवहन यानों के संचालन के लिए राज्य शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अनुमति लेना होगा।

Read More: शिकायतों के बाद कृषिमंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश, खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करें

परिवहन आयक्त डॉ.कमलप्रीत सिंह द्वारा जारी आदेश में भारत सरकार के गृह मंत्रालय, नई दिल्ली एवं परिवहन मुख्यालय से समय-समय पर जारी पत्रों के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लाकहित में अंतर्राज्यीय तथा छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित होने वाली समस्त प्रकार के सार्वजनिक परिवहन सेवा को बंद रखने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में 4 मई से दो सप्ताह की अवधि तक लॉकडाडन घोषित किया गया है।

Read More: बड़ी खबर: गोपाल भार्गव बन सकते हैं मध्यप्रदेश विधानसभा के स्पीकर, मंत्रिमंडल में शामिल होंगे कई नए चेहरे